टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड के ग्रुप वन में ऑस्ट्रेलिया की आयरलैंड पर जीत ने इस ग्रुप के समीकरण को रोमांचक बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया है। अब उन्हें सुपर-12 राउंड में अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले हार हाल में जीतने होंगे। हालांकि, इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड को लगता है कि इंग्लिश टीम ऐसा करने में कामयाब रहेगी और टीम इस साल ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकती है। इंग्लैंड का अब मंगलवार को न्यूजीलैंड से सामना होना है। कीवी टीम फिलहाल ग्रुप-वन की बेस्ट टीम है और अंक तालिका में शीर्ष पर है। ऐसे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ब्रिस्बेन में होने वाला मुकाबला रोमांचक हो सकता है। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लिश टीम की हार ने उनका समीकरण बिगाड़ कर रख दिया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था। इन दो मैचों की वजह से इंग्लैंड का समीकरण बिगड़ा। अगर इंग्लिश टीम अपने दोनों मैच जीतने में कामयाब रहती है तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल सकता है। कॉलिंगवुड ने कहा कि इस मैच को लेकर बहुत उत्साह है क्योंकि हम जानते हैं कि अगर हम अगले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमें विश्व कप जीतने का मौका मिलेगा। कॉलिंगवुड ने कहा- हम अब लगभग नॉकआउट चरण में पहुंच गए हैं और अब हमें पता है कि आगे कैसा खेलना है और कैसे हमें जीत हासिल करनी चाहिए। ऐसे ही रोमांचक मौकों के लिए तो हम खेलते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर इंग्लैंड की टीम मैच हार जाती है या बारिश से यह मुकाबला धुल जाता है तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच को जीतना होगा और साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। कॉलिंगवुड ने कहा- यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें आप विश्व कप जीतने के अवसर के साथ खेलना चाहते हैं और यहां से हमारे अभियान की शुरुआत हो सकती है। हमें उम्मीद है कि अगले मैच में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इससे हमें अगले कुछ मैचों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थी। तब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। वहीं, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने थीं। तब इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया था। कॉलिंगवुड ने कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास इंग्लैंड के मैचों का इतिहास निकालकर आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह हमेशा एक कड़ा मुकाबला रहा है। हमारे गेंदबाज तरोताजा हैं और वह ये मैच खेलने के लिए उतावले हैं। हमारे बल्लेबाज भी नेट्स में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें समझ है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे। ब्रिस्बेन की पिच पर उन्हें किस प्रकार बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी।
कॉलिंगवुड ने अंडर-फायर टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का बचाव किया, जो अब तक इस वर्ल्ड कप टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए हैं। कॉलिंगवुड ने कहा- दबाव होने पर आप अपनी टीम में बेन स्टोक्स को चाहते हैं। हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं। वह न केवल मैच जीतने वाली पारी, बल्कि गंभीर दबाव में मैच जीतने वाली पारी भी खेलने में सक्षम हैं। अगर टीम मुश्किल में पड़ जाए तो आप चाहते हैं कि बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी आपके पास हो। मुझे पूरा विश्वास है कि एक बड़ी पारी उनसे दूर नहीं है।