बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी नागरिकता को लेकर भी काफी ट्रोल किया जाता है। लंबे समय से इस तरह की आलोचना झेलने के बाद अब उन्होंने अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने का फैसला कर लिया है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अक्षय ने इस बारे मेंं खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि भारत उनके लिए सबकुछ है और वो यहां के पासपोर्ट के लिए पहले ही अप्लाई कर चुके हैं। इंटरव्यू के दौरान अपनी नागरिकता पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मेरे लिए भारत सबकुछ है। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वह यही से किया है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे देश के लिए कुछ करने का मौका मिला। अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक समय पर उनकी 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, यही वो वजह थी जिसने उन्हें कनाडा की नागरिकता लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा,”मैंने सोचा कि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और एक तो करना है। मैं वहां काम के लिए गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा कि यहां आओ। जिसके बाद मैंने आवेदन कर दिया और मुझे नागिरकता मिल गई।” उन्होंने कहा, “मेरी बस दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थी। किस्मत से दोनों ही सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा कि वापस जाओ और फिर से काम करना शुरू करो। इसके बाद मुझे काम मिलता चला गया। मैं भूल गया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। इस पासपोर्ट को बदलवाने का विचार कभी नहीं आया, लेकिन अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन कर दिया है।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय जल्द ही सेल्फी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आने वाल हैं। राज मेहता ने निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि अक्षय कुमार के लिए पिछला साल अच्छा नहीं गुजरा था। उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। इस साल अक्षय कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट किया है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल भी दिखेंगे।