आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अधिकतर टीमों के स्टार खिलाड़ी अभी अभ्यास नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह अपने देश के लिए खेल रहे हैं, लेकिन अन्य खिलाड़ी काफी समय पहले ही अभ्यास शुरू कर चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज हाल ही में खत्म हुई है। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी आराम कर रहे हैं। कुछ समय बाद ये सभी खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ेंगे। महेंद्र सिंह धोनी सहित कई खिलाड़ी पहले ही अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं और तैयारी कर रहे हैं। इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है धोनी एक साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर रहे हैं। इस वीडियो में एक साथ दो अलग-अलग शॉट चलाए गए हैं, पहले शॉट में धोनी गेंदबाजी करते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ा शॉट लगाते हैं। इसके बाद उनकी प्रतिक्रिया भी दिखाई गई है। चेन्नई की टीम ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा “माही का मल्टीवर्स”। हालांकि, ये दोनों वीडियो अलग-अलग समय के हैं। पहले शॉट में धोनी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि धोनी किसे गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं, दूसरे शॉट में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन इसमें यह नहीं दिखाया गया है कि गेंदबाज कौन है। महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्हें मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं करनी होती है, लेकिन उन्हें गेंदबाजी करना काफी पसंद है। इसी वजह से वह नेट्स में भरपूर गेंदबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर मैच में भी गेंदबाजी कर चुके हैं। धोनी अभ्यास के समय जमकर पसीना बहाते हैं। इसी वजह से वह 40 का पड़ाव पार करने के बावजूद पूरी तरह से फिट हैं।
गेंदबाज भी धोनी, बल्लेबाज भी वही, सीएसके ने शेयर किया ऐसा वीडियो, देख चकराया फैंस का सिर
164