महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पार्टी और चुनाव चिह्न छिनने के बाद अब रायगढ़ जिले के अलीबाग में 19 बंगला घोटाला मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। रायगढ़ जिले की रेवदंडा पुलिस ने मामले में ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच से लेकर ग्रामसभा के सदस्यों सहित उन लोगों को भी आरोपी बनाया है, जिन्होंने जान बूझकर बंगले का कर वसूलने में शासन को गुमराह किया। पुलिस के अनुसार, ग्राम पंचायत के बही-खाते में गैरकानूनी तौर पर हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि रायगढ़ के अलीबाग तहसील स्थित कोरलाई गांव में उद्धव की पत्नी रश्मि के नाम पर 19 बंगले हैं, जबकि चुनाव में दिए हलफनामे में उद्धव ने कहा था कि उनके पास दो बंगले हैं। इसका पता लगाने के लिए सोमैया ने एक साल पहले कोरलाई गांव का दौरा किया तो गांव के सरपंच ने उन्हें बताया था कि यहां कोई बंगला नहीं है। इसके बाद सोमैया ने रेवदंडा पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
ठाकरे परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, 19 बंगला घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज
292