#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

त्योहारी सीजन पर यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या

211

आगामी दीवाली और छठ त्योहारों पर भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को और सहूलियत देने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे ने चल रही स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का एलान किया है। भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है। ऐसे में रेलवे ने कहा है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को और सुविधा देने के लिए 32 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि पहले दीवाली और फिर छठ के मौके पर भारतीय रेलवे पर यात्रियों का बोझ बढ़ जाता है। छठ के मौके पर सूर्य भगवान की पूजा करते हैं, जो इस साल 28-31 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा। ऐसे में, दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इससे पहले, 4 अक्टूबर को, भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 179 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया था। जो 2561 अप डाउन सेवाएं दे रही है। इस फैसले के बाद स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 211 हो जाएगी। इससे पहले, मंत्रालय के बयान में यह भी कहा था कि “मे आई हेल्प यू” बूथ उन महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चालू हैं जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कार्मिक और टीटीई की प्रतिनियुक्ति की जाती है। इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर कॉल करने पर मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध है। बता दें कि छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। चार दिनों तक चलने वाला यह उत्सव ‘नहाय खाय’ की रस्म से शुरू होता है और ‘उषा अर्घ्य’ (उगते सूरज की प्रार्थना) के साथ समाप्त होता है। यह  त्योहार सूर्य भगवान को समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *