गुजरात के दाहोद जिले में एक सरकारी स्कूल में हुए हादसे के कारण एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। सोमवार को एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में बताया। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मयूर पारेख ने बताया कि रामपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में लोहे का गेट गिरने से आठ साल की बच्ची उसके नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मयूर पारेख ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 20 दिसंबर को रामपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पीड़िता जब खेल रही थी तभी स्कूल में लगा लोहे का फाटक टिका से उतर गया और अश्मिता मोहनिया पर गिर गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। वहीं, उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए दाहोद शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से बाद में उसे अहमदाबाद सिविल अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मयूर पारेख ने बताया कि इस घटना के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने भी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दाहोद ग्रामीण पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
दाहोद के सरकारी स्कूल में लोहे का गेट गिरने से गई बच्ची की जान, प्रधानाचार्य किए गए सस्पेंड
137