पीएम मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने शनिवार को प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र ईकाई ने पुणे में जोरदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान के झंडे जलाए और पाक मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा की महाराष्ट्र ईकाई चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, हम अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी बयान बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन लोगों में से हैं, जो हमारे हिंदू धर्म को बचाने के लिए कड़ा प्रयास कर रहे हैं और पाकिस्तान को यह नहीं दिखता है। उन्होंने कहा, भविष्य में इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस दौरान बावनकुले के साथ कई विधायक व नेता मौजूद रहे।
पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ पुणे में प्रदर्शन, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी
195