बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद जयाप्रदा नंदी के दर्शन करने भी पहुंचीं। वहां उनके उनके कान में अपनी मनोकामना भी कही। उनके दर्शन के बाद अभिनेत्री हरिसिद्धि शक्तिपीठ में दर्शन करने भी पहुंचीं। यहां उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं धन्य हूं कि माता ने मुझे यहां बुलाया जिससे मैं यह पूजा अर्चना कर सकी। भगवान महाकाल के दर्शन पूजन के बाद अभिनेत्री मीडिया से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी में आकर खुद को धन्य मानती हूं। भगवान महाकाल के भव्य मंदिर में आकर दर्शन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। जयाप्रदा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में निर्मित कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को यहां की जानकारी मिल सकेगी।
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं जयाप्रदा, गर्भग्रह में रुद्राभिषेक कर लिया आशीर्वाद
124