विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने की विपक्ष जोरदार तैयारी कर रहा है। ईडी सरकार को कड़ा जवाब देने के लिए आज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे नागपुर में रहेंगे। उनकी अगुवाई में महाविकास अघाड़ी की विशेष बैठक आयोजित की गई है। आज शाम को ३ बजे तक यह बैठक होगी, जिसमे मिंधे सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने दी। विपक्ष की ओर से आयोजित पत्रकार परिषद में अजीत पवार ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे। सोमवार को संभवत: वे नागपुर में होंगे। उनकी अगुवाई में महाविकास आघाड़ी नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सरकार को पटखनी देने के लिए रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था आदि विषयों पर सरकार को वैâसे घेरना है आदि पर विस्तृत चर्चा होगी। एक अन्य सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में अलग-अलग दल हैं। उनके विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन महाराष्ट्र विकास के मुद्दे पर हम एक हैं। यह सरकार राज्य के विकास को पटरी से उतार चुकी है इसलिए इस बैठक में तमाम रणनीतियों पर चर्चा होगी। वीर सावरकर से जुड़े एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में मतों की भिन्नता हो सकती है, हम महाराष्ट्र के विकास के मकसद से साथ आए थे, जिन विषयों पर हमारे बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं, उन्हें हम बाजू में रखते हैं। हमें अक्सर गलत साइड में रखा जाता है, मीडिया भी हमारी खबरों को गलत तरीके से दिखाता है। कृपया ऐसा न करिए, ऐसा उन्होंने निवेदन किया। माना जा रहा है कि इस बैठक से विपक्ष को और ताकत से सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ने की ताकत मिलेगी। नतीजतन इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान देखने को मिलेगा।
महाविकास आघाड़ी की नागपुर में विशेष बैठक…पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे रहेंगे उपस्थित
105