#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मुंबई में एनसीबी ने पकड़े एक करोड़ के मादक पदार्थ, फोटो फ्रेम में छिपाकर दोहा भेज रहे थे

307

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक सप्ताह में मुंबई में तस्करों के खिलाफ कई अभियान चलाकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इनमें से कुछ ड्रग्स फोटो फ्रेम में छिपाकर दोहा भेजे जाने थे। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थों में 19 किलोग्राम गांजा, 1.15 किलो हाइड्रोपोनिक वीड, 13,500 नाइट्राजेपाम टेबलेट्स और 3840 ट्रामाडोल टेबलेट शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद मादक पदार्थों की तस्करी के कुछ अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का भी पर्दाफाश किया गया है। एनसीबी को सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह उच्च श्रेणी की ‘बड’ जिसे आमतौर पर हाइड्रोपोनिक बड (hydroponic weed) कहा जाता है, कूरियर के माध्यम से कतर की राजधानी दोहा भेजने वाला है। इसके बाद एनसीबी ने दोहा भेजी जाने वाली पार्सल की खेप पर नजर रखी और सोमवार को छापा मारकर इसे जब्त कर लिया। इस पार्सल में 10 फोटो फ्रेम्स शामिल थी, जिनमें धार्मिक तस्वीरें थीं, लेकिन उनके अंदर 1.15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा था। उसे फ्रेम में छिपाकर रखा गया था। इसी तरह एनसीबी को नाइट्राजेपाम की देश में ही तस्करी की भी सूचना मिली थी। इसके आधार पर कार्रवाई कर इसकी खेप भी जब्त की गई। मंगलवार को एनसीबी की टीम ने इस पर नजर रखी और गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पार्सल को जब्त कर उसे प्राप्त करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया। ये नशीली दवा मुंबई में वितरित की जानी थी। मामले में गिरफ्तार मुंबई के दो लोगों के तार देश के कई राज्यों में सक्रिय ड्रग तस्करों से जुड़े हैं। एनसीबी मुंबई को अमेरिका भेजे जाने वाले एक कूरियर पार्सल से ट्रामाडोल की गोलियां मिली हैं। यह मामला मादक पदार्थ के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर गत गुरुवार को मुंबई के एक कूरियर कार्यालय पर छापा मारकर पार्सल की खेप से ट्रामाडोल की गोलियां जब्त की गईं।

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

ब्यूरो को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करने में भी कामयाबी मिली है। यह गिरोह धुले से मुंबई तक एक खेप पहुंचाने की साजिश रच रहा था। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 19 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह गांजा आंध्र प्रदेश-ओडिशा इलाके से मंगाया गया था। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि  गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पुराने तस्कर हैं और पिछले पांच से सात सालों से ड्रग तस्करी में लिप्त हैं।

22 Comments

  1. купить диплом о высшем образовании в спб [url=https://orik-diploms.ru/]купить диплом о высшем образовании в спб[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *