मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल को मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग क्षेत्रों से एक नाइजीरियन समेत तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 1.35 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की 500 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। वहीं, एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने मझगांव इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एमडी और मेथामफेटामाइन ड्रग्स जब्त की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35.30 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई में नाइजीरियन समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, 1.35 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त
130