महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एकनाथ शिंदे ने बीते दिन यानी गुरुवार को एक दिलचस्प वाकया लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री भी हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। उन्होंने बताया कि लक्जमबर्ग के पीएम ने मुझसे दावोस में मुलाकात की थी। उन्होंने मुझे बताया कि वह पीएम मोदी के भक्त हैं। उन्होंने मेरे साथ एक फोटो क्लिक की और कहा कि इसे पीएम मोदी को दिखाओ। मैं जर्मनी और सऊदी के कई लोगों से मिला और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पीएम मोदी के साथ हूं। मैंने कहा मैं उनका ही आदमी हूं। दरअसल, हाल ही में सीएम शिंदे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए दावोस गए थे। यहां उनकी मुलाकात लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल से हुई थी। शिंदे ने बताया कि उसी दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तो मोदी भक्त हूं। मंबई में पीएम मोदी की मौजूदगी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने इस बात का भी जिक्र किया कि पीएम मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ी है। उन्होंने बताया कि जब मैं जर्मनी और सउदी के लोगों से मिला, तो वे सिर्फ इतना कहते थे कि क्या आप मोदी के साथ आए हैं। मैं कहता था कि मैंने तो उनके साथ खाना खाया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन किया, इसमें अंधेरी से दहिसर तक फैला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है। प्रधानमंत्री ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर रखे गए 20 आपला दवाखाना (स्वास्थ्य क्लीनिक) का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिंदे ने लक्जमबर्ग के PM को बताया मोदी भक्त, बोले- दावोस में यह बात बताई
119