विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ की एक्ट्रेस और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ बीते दिनों एक हादसा हो गया था। हैदराबाद में हुए एक्सीडेंट के बाद वह घायल हो गई थीं। हालांकि, अब उनकी तबीयत ठीक है और ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा तब हुआ जब वह वहां पर अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग कर रही थीं। वहीं, अब उनके पति और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर फैंस को न सिर्फ धन्यवाद कहा, बल्कि उनकी तबियत के बारे में जानकारी भी दी। हाल ही में, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर अपनी पत्नी पल्लवी के तबियत की खैर-खबर फैंस संग साझा की। विवेक ने लिखा, ‘पल्लवी जोशी की तरफ से मैं उनके सभी फैंस और शुभचिंतकों को उनकी चिंता करने लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कार उनके पैर पर चढ़ गई थी। ऐसे में उनकी हड्डी टूट गई और इसे ठीक होने में लंबा समय लगेगा, लेकिन आज वह हिम्मत करके अपना शॉट देने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंची और लंगड़ाकर चल रही थीं, जिससे शो जारी रहना चाहिए।’
बता दें कि विवेक के इस पोस्ट के बाद फैंस को पल्लवी की हेल्थ के बारे में पता चला। वहीं, फैंस इस पर कमेंट कर पल्लवी के जल्द ठीक होने की बात लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाइए पल्लवी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि आप सेट पर वापस आ गई हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हम करके दिखाएंगे।’ आपको बता दें कि पल्लवी के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब शूटिंग सेट पर एक गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी। उस गाड़ी ने पल्लवी को टक्कर मारी, जिसकी वजह से उन्हें चोटें आईं। इसके तुरंत बाद उन्होंने उस सीन को शूट किया और फिर डॉक्टर के पास मरहम-पट्टी करवाने के लिए गईं। अब पल्लवी की हालत ठीक बताई जा रही है।