गुजरात के अंबाजी में शुक्रवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि बेकाबू कार श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गई। इस दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं सात श्रद्धालु घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के काकोल के रहने वाले थे और अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। हादसे में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंबाजी में श्रद्धालुओं पर चढ़ी बेकाबू कार, छह की मौत; सात घायल
207