#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अक्षय कुमार की OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने दिया ए सर्टिफिकेट? इन शर्तों के बाद फिल्म को दिया जाएगा प्रमाणन

154

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म निर्माता- निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ साथ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स  के मुताबिक अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब खबर आ रही है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( सीबीएफसी) की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म को विवादास्पद बताया है और फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। इसकी रिलीज से पहले, ‘ ओएमजी 2 ‘ के निर्माता केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म को जल्द मंजूरी मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सीबीएफसी को ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म थोड़ी विवादास्पद है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार समिति ने लगभग 20 कट्स के साथ एक प्रमाणपत्र का सुझाव दिया है, लेकिन इसके लिए निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस अभी तक नहीं भेजा गया है।’ओएमजी 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन गाना सीबीएफसी की कार्यकारी समिति के बाद जारी किया गया। समिति ने फिल्म देखी और  उसमें रिलीज डेट गायब थी। रिलीज के लिए केवल 16 दिन बचे हैं।

OMG 2 CBFC Censor Board gives A certificate to Akshay Kumar Film After 20 cuts as per media reports

खबरों की मानें तो फिल्म की अंतिम रिलीज डेट की तारीख की घोषणा अक्षय कुमार करेंगे, लेकिन अभी तक सीबीएफसी की तरफ से मेकर्स को कोई बड़ी राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है। अक्षय भी अभी देश में नहीं हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। ऐसे में इसकी सीधा असर फिल्म के प्रमोशन पर पड़ सकता है। बहरहाल, मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है। आपको बता दें कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने का मतलब फिल्म को फैमिली और बच्चे नहीं देख सकते हैं। ऐसे में फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है। फिल्म मेकर इस बात पर विचार- विमर्श कर रहे हैं कि फिल्म को किस तरह से रिलीज किया जाए।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *