अगर कोविड प्रोटोकॉल (Coronavirus) लागू होते हैं तो कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक ‘सुपर प्लान बी’ भी तैयार कर लिया है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस प्लान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तो नहीं रुकेगी, बल्कि वह ऐसे हालात में अकेले ही पूरे देश की बची हुई यात्रा करेंगे। दरअसल कांग्रेस के प्लान बी के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल लागू होने पर उसका पालन करते हुए राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को रोकेंगे नहीं, बल्कि कश्मीर तक पूरी जरूर करेंगे। योजना के मुताबिक राहुल गांधी अकेले या प्रोटोकॉल में शामिल होने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से अपना सफर जारी रखेंगे। ऐसी दशा में उनकी एक दृढ़ प्रतिज्ञ व्यक्ति की छवि भी निखर कर सामने आएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है अगर ऐसा होता है तो राहुल गांधी की छवि और निखरेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी के बाद से ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर संशय जारी है। कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक केंद्र सरकार ने जानबूझकर राहुल गांधी की यात्रा को रोकने के लिए या चिट्ठी लिखी। जबकि राजस्थान में चल रही उनकी जनाक्रोश यात्रा पर केंद्र सरकार ने न कोई चिट्ठी लिखी और न ही उनकी यात्रा को स्थगित करने के लिए कहा। कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेता कहते हैं कि भाजपा जिस जन आक्रोश यात्रा को स्थगित करने की बात कर रही है, वह तो राजस्थान में लगातार चल रही है। उनका कहना है कि यह साजिशन भारत जोड़ो यात्रा को बंद करने और रोकने की तैयारी है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा कहते हैं कि प्रोटोकॉल के हिसाब से जो नियम कायदे कानून होंगे, उसका पालन किया जाएगा। लेकिन केंद्र सरकार के दबाव में भारत जोड़ो यात्रा न तो रुकने वाली है और न ही रुकेगी। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई है। इस बैठक में तय हुआ है अगर कोविड प्रोटोकॉल लागू हो जाता है, तो राहुल गांधी की यात्रा को कैसे और किस तरह से आगे जारी रखना है, इसे लेकर मंथन जारी है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को जारी रखने के लिए कहा है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी ने खुद इस बात का जिक्र किया है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल लागू होगा, तो उस प्रोटोकॉल के तहत अपनी पूरी यात्रा कश्मीर तक हर हाल में पूरा करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में तय हुआ है कि अगर किसी तरीके के प्रतिबंध लगाए जाते हैं, तो उस दशा में राहुल गांधी अपने साथ चार लोगों की टीम बनाकर पूरी यात्रा करेंगे। लेकिन यह यात्रा जारी रहेगी। हालांकि यह यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंचकर नौ दिन के लिए रुकेगी। उसके बाद तीन जनवरी से यात्रा फिर से शुरू होगी जो उत्तर प्रदेश और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा किसी भी राजनीतिक मकसद से नहीं हो रही है। यही वजह है कि जन सरोकार के लिए शुरू की गई यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव तक हर हाल में पहुंचेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि इस यात्रा के प्लान बी को लेकर पहले से ही तैयारियां चल रही थीं। उनका कहना है कि अभी कोई कोविड प्रोटोकॉल लागू नहीं हुआ है। इसलिए यह यात्रा उसी तरीके से चलेगी जैसे लगातार चलती आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी लगातार इस बात का विरोध कर रही है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर उनकी यात्रा को रोकने के लिहाज से चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश कहते हैं कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से न सिर्फ डरी हुई है, बल्कि उसे पता है कि एक बड़ा जनसैलाब शनिवार को दिल्ली की सीमा में दाखिल हो रहा है। वह कहते हैं कि यही वजह है कि केंद्र सरकार भारत जोड़ो यात्रा को कोविड का खौफ दिखाकर रोकना और डराना चाहती है। केंद्र की यह साजिश भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा एक-एक व्यक्ति नाकाम करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि राहुल गांधी अगर अकेले भी भारत जोड़ो यात्रा करेंगे तो भी उनकी यात्रा के लिए या बूस्टर डोज जैसा ही होगा।
अगर लागू हुए कोविड प्रोटोकॉल तो भारत जोड़ो यात्रा के लिए यह है कांग्रेस का ‘सुपर प्लान बी’
163