महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो व्यक्ति के खिलाफ प्याज व्यापारी से धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नवी मुंबई के एक प्याज व्यापारी से प्याज के निर्यात में निवेश पर अच्छे रिटर्न का आश्वासन देकर 2.07 करोड़ रुपये की ठगी की। सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापारी को निवेश पर अच्छे रिटर्न का आश्वासन देकर आरोपियों ने निर्यात कारोबार में 2.36 करोड़ रुपये का निवेश कराया। बाद में आरोपियों में से एक ने 3.20 करोड़ रुपये का प्याज दुबई में निर्यात किया। इसका भुगतान उसे हवाला (अवैध धन हस्तांतरण प्रणाली) के द्वारा किया गया। आरोपी ने व्यापारी को महज 29 लाख रुपये दिए। व्यापारी ने पुलिस में 2.07 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वास का आपराधिक उल्लंघन) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अच्छे रिटर्न का आश्वासन देकर व्यापारी से ठगे 2.07 करोड़, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
69
Cat
Daddy
Selector
Сукаа
цена установки тахографа на автомобиль https://tahograf-pro.ru/
Риобет
Riobet