#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अजय देवगन की मां का रोल नहीं निभाना चाहती थीं मधु, वर्षों बाद किया इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का खुलासा

128

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मधु  90 के दशक का जाना माना नाम है। उस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री के नाम की तूती बोलती थी। हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में अभिनेत्री का नाम शुमार था। मधु ने बॉलीवुड तब ,जब उनका करियर पीक पर था। अब काफी वर्षों बाद अभिनेत्री ने फिल्मों को अलविदा कहने की वजह का खुलासा किया है।  हाल ही में, एक इवेंट में मधु ने बॉलीवुड छोड़ने के अपने फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भूमिकाएं उन्हें ऑफर की गई थीं, उससे वह नाखुश थीं। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी एक निश्चित उम्र के बाद अभिनेत्रियों के लिए ‘मीटेबल रोल’ पाना मुश्किल होता है।इस इवेंट के दौरान मधु ने खुलासा किया कि उन्हें ऑन-स्क्रीन किसी फेमस स्टार की मां का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने अजय देवगन का उदाहरण दिया क्योंकि उन्होंने 1991 में उनके साथ ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे अजय देवगन की मां का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। हम दोनों इंडस्ट्री में एक साथ लॉन्च किए गए और समान उम्र के थे।’

Madhoo reveals she has no interest in playing Ajay Devgn mother role and reason she decided to leave industry

इंटरव्यू में आगे मधु ने 90 के दशक की फिल्मों की रूपरेखा के बारे में बात करते हुए कहा,  ‘90 के दशक के दौरान एक्शन फिल्मों और नायकों का बोलबाला था। इन फिल्मों में मेरी भूमिकाओं में मुख्य रूप से डांस करना, कुछ रोमांटिक लाइनें बोलना और माता-पिता के साथ आंसू बहाना शामिल था। इन सब में मैंने सिर्फ डांस को ही काफी एंजॉय किया था। मुझे धीरे-धीरे एहसास हुआ कि मैं इस बदलाव से बहुत नाखुश थी।’ बातचीत के दौरान मधु ने इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की एक और वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा ‘लगभग 10 वर्षों तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद मैंने फैसला किया कि अब इसे छोड़ने का समय आ गया है। मैं शादी करना चाहती थी और यह मेरे लिए इंडस्ट्री छोड़ने का सबसे बड़ा कारण बन गया। इसलिए मैंने शादी कर के बच्चे पैदा करने और अपना जीवन जारी रखने का फैसला किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *