महाराष्ट्र की राजनीति काफी उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। अब एनसीपी नेता के एक दावे से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राज्य की राजनीति में एक और बड़ा उलटफेर होने वाला है। दरअसल एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने जल्द ही अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की बात कही है। बता दें कि अजित पवार शनिवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पूरे महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए होर्डिंग्स लगाए हैं। कुछ होर्डिंग्स में अजित पवार को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। वहीं एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी के एक ट्वीट से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अजित पवार जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। ट्वीट के कैप्शन में एनसीपी विधायक ने मराठी में लिखा ‘मैं अजित अनंतराव पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता हूं….! जल्द ही अजितपर्व।’
दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले सीएम एकनाथ शिंदे
अजित पवार के सीएम बनने की चर्चाओं को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे शनिवार को अचानक प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच गए। हालांकि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शिंदे ने कहा कि हमने बारिश, रायगढ़ की घटना और राज्य में चल रहे मौजूदा प्रोजेक्ट के बारे में बात की। गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत भी कह चुके हैं कि अजित पवार जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। राज्य में शिवसेना (शिंदे) और भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद हुए चुनाव में गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिंदे, शिवसेना का वोटबैंक शिफ्ट नहीं करा पा रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा को महाविकास अघाड़ी का सामना करने के लिए अजित पवार जैसे बड़े नेता की जरूरत थी। यही वजह है कि अजित पवार के महाराष्ट्र का सीएम बनने की चर्चा लगातार उठ रही है।
अजित पवार के सीएम बनने की चर्चाओं को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे शनिवार को अचानक प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच गए। हालांकि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शिंदे ने कहा कि हमने बारिश, रायगढ़ की घटना और राज्य में चल रहे मौजूदा प्रोजेक्ट के बारे में बात की। गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत भी कह चुके हैं कि अजित पवार जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। राज्य में शिवसेना (शिंदे) और भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद हुए चुनाव में गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिंदे, शिवसेना का वोटबैंक शिफ्ट नहीं करा पा रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा को महाविकास अघाड़ी का सामना करने के लिए अजित पवार जैसे बड़े नेता की जरूरत थी। यही वजह है कि अजित पवार के महाराष्ट्र का सीएम बनने की चर्चा लगातार उठ रही है।