मथुरा गोवर्धन मार्ग पर अडींग में पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे बना पुराना हनुमान मंदिर ध्वस्त कर दिया। मंदिर तोड़ने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम कार्यालय में शिकायत की है। आरोप है कि अडींग में सड़क किनारे बना हनुमान मंदिर बिना किसी सूचना के प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को पीडब्लूडी ने जेसीबी से गर्भ गृह को छोड़कर, बाकी निर्माण ध्वस्त कर दिया। मंदिर में बनी प्याऊ और विश्राम के लिए बनी तिवारी को ध्वस्त कर दिया। तोड़फोड़ की खबर सुन तमाम स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। भारी पुलिस बल देख लोग दूर खड़े होकर आक्रोश व्यक्त करते नजर आए। मंदिर के महंत दीनबंधुदास उर्फ फलहारी बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक अभियंता मनोज कुमार सेंगर ने मंदिर के समीप की जमीन पर कब्जा जमाने वाले लोगों की मिली भगत से बिना सूचना दिए, उनकी अनुपस्थिति में मंदिर तोड़ दिया। सूचना मिलने पर फलहारी बाबा ने मंदिर तोड़ने की लिखित शिकायत डीएम कार्यालय में की। बाबा ने बताया कि डीएम किसी अधिकारी से मिलने चले गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कार्रवाई की शिकायत की है। आरोप है कि विभाग ने ये कार्रवाई उस समय की है, जबकि सड़क निर्माण और पुलिया निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। तमाम स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई की फोटो विरोध जताया है। बाबा ने कहा कि अगर प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा।
пластиковые окна в сочи цены калькулятор пластиковые окна в сочи цены калькулятор .
Her yeni başarı yeni fırsatların kapısını aralar tebrikler
Hizmetleri çok hızlı ve etkiliydi.
Müşteri ilişkileri çok güçlü ve profesyonel.
Hesaplarımda artan etkileşimlerle sonuç aldım.
Sosyal medya stratejimizi gözle görülür şekilde geliştirdi.