केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र के पालघर में आदिवासी बहन सुरेखा दामोदर कासट, रईसपाडा, मनोर के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा, लोग जानते हैं कि विपक्ष के पास ना कोई नीति है, ना नीयत है, ना ही नेतृत्व है। इससे उनका भ्रष्टाचार नहीं छुपेगा। ठाकुर अपने संगठनात्मिक दायित्व के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर हैं। इस अवसर पर ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए दल जब एक साथ आते हैं तो महाठगबंधन बनता है। ठाकुर पार्टी के सोशल मीडिया इकाई से भी मिले और केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की। ठाकुर ने कहा, महाराष्ट्र में पार्टी ने मुझे 4 लोकसभा सीटों का दायित्व दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर भाजपा गठबंधन को अपना आशीर्वाद देगी।
अनुराग ने महाराष्ट्र में आदिवासी के घर जमीन पर बैठकर किया भोजन, विपक्ष पर साधा निशाना
108