कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16वें आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर वही गलती दोहरा बैठे जिसकी वजह से उनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। स्लो ओवर रेट की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ टीम पर भी अब जुर्माना लगाया है। विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। यह दिल्ली की चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, कोलकाता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम ने अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं।
पंत ने फिर दोहराई पुरानी गलती, लग जुर्माना
इस मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में आईपीएल ने बयान जारी करते हुए बताया कि कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।” इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 31 मार्च को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। बोर्ड ने यह कार्रवाई स्लो ओवर रेट की वजह से की थी। इस मैच में दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ 20 रन से आईपीएल की पहली जीत दर्ज की थी। आईपीएल की तरफ से जारी किए गए बयान में आगे बताया गया कि पंत के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी मैच फीस क 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने कहा, “इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया।” ऐसा दूसरी बार है जब आईपीएल में स्लो ओवर गति की वजह से बोर्ड ने जुर्माना लगाया है। अब उन पर एक मैच से बैन का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है। कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज ने 220 के तूफानी स्ट्राइक रेट से चार चौके और पांच छक्के लगाए।
अपनी पिछली गलती से नहीं सीखे पंत, कोलकाता के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से फिर लगा जुर्माना
44