शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कांग्रेस और भाजपा से अपील की कि वे अपनी सियासत के लिए बार-बार जवाहर लाल नेहरू या विनायक दामोदर सावरकर पर आरोप लगाना बंद करें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि दोनों दल अतीत के बजाय भविष्य की बात करें। लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सावरकर की आलोचना की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब हम संविधान की बात करें, तो हमें देश के भविष्य पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी ने कहा था कि आप कब तक नेहरू को लाते रहेंगे? मैं उनके इस विचार से सहमत हूं कि कांग्रेस और भाजपा जैसे राष्ट्रीय दलों को अतीत के बजाय भविष्य के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, आप कब तक नेहरू या सावरकर को अपनी राजनीति में घसीटते रहेंगे? आप कब तक 50-100 सा पुरानी बातों पर फोकस करेंगे? आज हमें रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इतिहास से प्रेम है, लेकि इसे राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, आपको वह इतिहास बनाना चाहिए जिसे आप भविष्य में याद रखना चाहेंगे। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में महिलाएं, युवा, वरिष्ठ नागरिक, रोजगार प्राप्त और बेरोजगारी सभी अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 50 साल पहले क्या हुआ, नेहरू या सावरकर ने क्या किया, इसके बजय हम ये बात करें कि हम अपने युवाओं को रोजगार कैसे देंगे।
‘अपनी सियासत के लिए सावरकर-नेहरू का इस्तेमाल करना बंद करें भाजपा-कांग्रेस’, आदित्य ठाकरे का बयान
34