‘बिग बॉस 16’ से सबसे चहते कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। तजाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अब्दु ने भारत के लोगों का दिल जीत लिया है और ऐसे में सभी की निगाहें छोटे भाईजान पर टिकी रहती हैं। हाल ही में अब्दु ने शाहरुख खान की ‘पठान’ देखने के लिए पूरा थिएटर ही बुक कर लिया। इसके साथ ही थिएटर में वह ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब्दु रोजिक शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं और ऐसे में वह रविवार को ‘पठान’ देखने के लिए थिएटर में पहुंचे। छोटे भाईजान ने न सिर्फ पूरा थिएटर बुक कर लिया, बल्कि पैपराजी और फैंस के साथ ‘पठान’ देखी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अब्दु कार से उतरकर पैपराजी के साथ थिएटर के अंदर जाते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि शाहरुख खान के लिए ही वह ‘पठान’ देख रहे हैं और उन्होंने पूरा थिएटर बुक कर लिया है।
फिल्म देखने के बाद छोटे भाईजान ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस किया और थिएटर के अंदर से लाइव भी आए। ऐसे में ‘पठान’ देखने के लिए अब्दु रोजिक की एक्साइटमेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, ब्राउन लेदर जैकेट और पैंट में वह बेहद स्टाइलिश भी लग रहे थे। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शाहरुख खान अब्दु से मिलेंगे और उनका दिल नहीं तोड़ेंगे। इसके साथ ही फैंस अब्दु की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अब्दु रोजिक ने ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लिया था और उन्हें काफी पसंद भी किया गया था। फिनाले से कुछ हफ्ते पहले अपने प्रोजेक्ट्स के चलते उन्हें बीबी हाउस छोड़ना पड़ा था। इसके बाद बाहर आकर 15 जनवरी को अब्दु ने अपना गाना ‘प्यार’ लॉन्च किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। अब्दु अब जल्द ही यूके बेस्ड ‘बिग ब्रदर’ के नए सीजन में नजर आएंगे।