रामानंद सागर के बहुचर्चित धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए अभिनेता अरुण गोविल इन दोनों अपनी नई भूमिका यानी कि राजनीति को लेकर सुर्खियों में है। इससे वह काफी उत्साहित हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे आगे राजनीति के साथ-साथ अभिनय में भी सक्रिय रहेंगे या नहीं। उनके बारे में मुंबई में चर्चा यही है कि वह निर्देशक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में दशरथ की भूमिका निभाने वाला हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में अरुण गोविल राजनीति में पदार्पण कर चुके हैं। इस समय क्षेत्र में प्रचार में व्यस्त है। गोविल को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है तो कहीं कहीं उन्हें विरोध भी झेलना पड़ा है। खुद को मिलने मिलने वाले समर्थन को देखते हुए गोविल काफी उत्साहित है। लोगों की सेवा करने राजनीति में आए अरुण गोविल अभिनय जगत में अपनी सक्रियता को लेकर अभी निश्चित नहीं हैं। अरुण गोविल कहते हैं, “अभिनय की दुनिया से अलग यह मेरे लिए नया मौका है। मैं उत्साहित हूं। सब अच्छा हो रहा है। मैं क्षेत्र में प्रचार में व्यस्त हूं। पार्टी से सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिससे मेरे ऊपर ज्यादा भार नहीं है। राजनीति में आने का निर्णय अचानक से हुआ। मुझे पहले भी टिकट मिल रहा था, तब मैंने इसे नकार दिया था. क्योंकि राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था. लेकिन इस बार मैंने अपने मन की सुनी और आगे बढ़ा, जिसका एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना है।” राजनीति के साथ अभिनय पक्ष पर केंद्रित रहने के सवाल पर बीजेपी नेता का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। अभी चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं तो पूरा ध्यान चुनाव पर ही केंद्रित है। अरुण गोविल अतीत में कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया है। बीजेपी से टिकट मिलने के बाद उनकी कांग्रेस के समर्थन में की गई रैलियों की फोटो मुंबई में खूब वायरल होती रही हैं। रामानंद सागर का ‘रामायण’ भारतीय टेलीविजन सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रहा है। लॉकडाउन के दौरान जब इस धारावाहिक का दोबारा प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू हुआ तो लोगों ने इस धारावाहिक को खूब पसंद किया। इस धारावाहिक के दोबारा प्रसारित होने से सबसे ज्यादा फायदा अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को हुआ। लंबे समय के बाद अरुण गोविल की वेब सीरीज ‘जुबली’ के जरिए वापसी हुई थी। वह फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ में भी नजर आए जिसमे उन्होंने कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाई थी। राम जन्मभूमि के इतिहास पर बनी एक फिल्म में भी अरुण गोविल की मुख्य भूमिका है।