भिवंडी – जिन मजदूर का 15 दिन पहले सेठ लोग फोन नही उठाते थे आज उन्ही मजदूर को फोन कर रहे है क्योकि सरकार ने पावरलूम कारखाने चालू करने की अनुमति सशर्त प्रदान की है, कम्युनिस्टी किचन और दान दाताओ के सहारे महीनो पेट की भूख शान्त करने वाले मजदूर जब यह समझ गए की हमारा सेठ अब हमसे मिलने नही आयेगा, हमारा फोन नही उठायेगा तो वह पैदल ही अपने गांव चल दिए, कुछ के पैर के छाले अभी ठीक नही हुए होगे, कुछ की थकान अभी मिटी भी नही होगी और कुछ अभी रास्ते मे होगे की इन मतलबी सेठो को अब मजदूरो की याद सताने लगी है,
अभी तो उनके पैर के छाले ठीक भी नही हुए होगे कैसे आयेगे आपके कारखाने की रौनक बढाने
579