अभिनेता मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन की कॉपी करने के आरोप पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि एक बात पर मीडिया ने उनकी छवि खराब की। इसका असर उनके करियर पर भी हुआ। यूट्यूब चैनल पर हिंदी रश से बात में मुकेश ने एक विज्ञापन को लेकर किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा कि एक विज्ञापन में उन्होंने परफ्यूम लगाना था, इससे महिलाएं अट्रेक्ट हो रही हैं। उन्हें मुझे घूरना था। एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि जब ये ऐड सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। उस व्यक्ति ने मुकेश को बताया कि वे अमिताभ बच्चन के साथ थे और बिग बी ने मुकेश को लेकर कुछ बातें कही हैं। मुकेश को उस व्यक्ति ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने मुकेश खन्ना को देखकर कहा था कि साला कॉपी करता है अगर मैं इसकी जगह होता तो मैं भी यह चीज करता। मुकेश ने कहा, मैंने उस व्यक्ति को कहा कि पागल है तू वो ऐसा बोलेंगे? मुकेश ने कहा, ये कमेंट मीडिया ने इस तरह से लिया कि मेरा करियर भी खराब हो गया। ऐसी बातों को कभी हवा नहीं देनी चाहिए। मुकेश ने कहा कि एक बार एक जर्नलिस्ट ने उनसे कहा कि क्या वाकई अमिताभ बच्चन ने उनका करियर खराब कर दिया है। मैंने इसके जवाब में तुरंत मना मना कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने हुई मुकेश की बात
मुकेश ने कहा कि अमिताभ बच्चन से बातचीत की। उन्होंने बताया कि लंदन से भारत की फ्लाइट में साथ आने के दौरान हमने एक दूसरे से बात की। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि महाभारत और शक्तिमान जैसे किरदार को बिग बी बहुत पसंद करते हैं। इस पर मुकेश ने कहा कि उन्होंने कम ही फिल्में कीं, क्योंकि कम ही शो उन्होंने साइन किए थे।