पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई ने अमेरिका में रह रहे या अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे भारतीय छात्रों को सलाह दी है कि वह अमेरिका में बहुत ध्यान से रहें और स्थानीय कानूनों का पालन करें। साथ ही नूई ने अपील की कि भारतीय युवा अमेरिका आकर ड्रग्स या किसी भी नशे से दूर रहें। हाल के समय में अमेरिका में भारतीय छात्रों के साथ अनहोनी की कई घटनाएं हुई हैं। यही वजह है कि इंदिरा नूई ने भारतीय छात्रों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इंदिरा नूई को वैश्विक स्तर पर कॉरपोरेट जगत की ताकतवर और प्रभावशाली शख्सियत के तौर पर जाना जाता है। नूई ने एक 10 मिनट के वीडियो संदेश जारी किया है, जिसे न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो संदेश में नूई ने कहा कि ‘इस वीडियो को रिकॉर्ड करने का मकसद ये है कि मैं आप सभी युवाओं से, जो अमेरिका आना चाहते हैं या पहले से ही यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उनसे बात करना चाहती थी। आजकल भारतीय छात्रों के साथ अनहोनी होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन ये आपके हाथ में है कि आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।’ नूई ने कहा कि ‘कानून का पालन करें और रात में अकेले सुनसान जगहों पर न जाएं। ड्रग्स या किसी भी तरह के नशे के सेवन से बचें क्योंकि यही सब चीजें आपदा लेकर आती हैं।’ पेप्सिको की पूर्व सीईओ ने भारतीय छात्रों को सलाह दी कि वह अमेरिका में अपनी यूनिवर्सिटी और कोर्स को बहुत सावधानी से चुनें। जब अमेरिका आएं तो शुरुआती महीनों में बेहद सावधान रहें। दोस्त सावधानी से चुनें और नई आदतों को भी सोच-विचारकर अपनाएं। उन्होंने कहा कि ‘जब सांस्कृतिक बदलाव होता है तो बहुत आशंका होती है कि छात्र इस आजादी में भटक जाते हैं और कई बार ड्रग्स के आदी हो जाते हैं। ये बेहद खतरनाक है।’
अमेरिका में हाल के समय में कई भारतीय छात्रों की जा चुकी है जान
नूई ने कहा कि ‘भारतीय छात्र वीजा नियमों का भी पालन करें और किसी कानून का उल्लंघन न करें। साथ ही देर रात में अकेले सुनसान जगहों पर न जाएं।’ नूई का यह वीडियो ऐसे समय आया है, जब इस साल अमेरिका में कई भारतीय छात्रों की असमय मौत की खबरें सामने आई हैं। इस हफ्ते एक भारतीय छात्र लापता है। वहीं एक भारतीय मूल का छात्र क्लीवलैंड में मृत पाया गया था। जनवरी में अकुल धवन नामक एक भारतीय छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के परिसर में मृत पाया गया था। जांच में पता चला कि उसकी मौत ठंड के चलते हुई। दरअसल वह शराब के नशे में बाहर रहा, जिससे उसे ठंड लग गई और उसकी मौत हो गई। ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं, जिनमें भारतीय छात्रों की जान चली गई।
‘अमेरिका आते हुए बहुत सावधान रहें…’, छात्रों को पेप्सिको की पूर्व सीईओ नूई की ये बात जरूर सुननी चाहिए
116