महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ऑटो-रिक्शा चालक से तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि चालक से महिला समेत पांच लोगों ने अमेरिकी डॉलर देने का वादा करके धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयप्रकाश दूबे मुंबई में ऑटो चलाता है। यह दो जून को एक महिला को अपने ऑटो से नवी मुंबई ले जा रहा था। महिला ने उस दौरान ऑटो चलाक को अपने झांसे में लिया और खुद के पास अमेरिकी डालर होने की बात कही। महिला ने ऑटो चालक का मोबाइल नंबर भी ले लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने कई दिनों तक फोन कॉल कर अमेरिका डॉलर देने का झांसा दिया। बाद में जयप्रकाश ने तीन लाख रुपये के बदले डॉलर की मांग की। आरोप है कि महिला ने अपने चार सहयोगियों को ऑटो चालक के पास भेजा। आरोप है कि जयप्रकाश को चारों आरोपी एक पैकेट थमा गए और बदले में 3 लाख रुपये ले गए। पैकेट में 635 अमेरिकी डॉलर होने का दावा किया गया। जब उसने पैकेट खोला तो उसमें स्क्रैप के बंडल थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अमेरिकी डॉलर देने के बदले में महिला ने ऑटो चालक से ठग लिए तीन लाख, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
136