एशिया कप में भारत की हार के बाद क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। वहीं कई हस्तियां भी अर्शदीप सिंह के बचाव में उतरी हैं। रविवार को पाकिस्तान ने दुबई में एशिया कप के पहले सुपर-4 गेम में भारत को पांच विकेट से मात दी है। इसके बाद से ही अर्शदीप को निशाना बनाया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की माता बलजीत कौर से बात की। वह इस समय दुबई में हैं। खेल मंत्री ने कहा कि पंजाब और पूरा देश अर्शदीप सिंह के साथ है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह के देश लौटने पर उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत करेंगे। अर्शदीप देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। टीम का कप्तान उन्हें महत्वपूर्ण मौकों पर गेंदबाजी करवाता है। अर्शदीप सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। खेल मंत्री ने एशिया कप में बचे बाकी में टीम के बेहतर प्रदर्शन की कामना की। दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में अर्शदीप ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया। इसके बाद आसिफ अली ने आठ गेंद में 16 रन बनाकर मैच पलट दिया। पाकिस्तान के आसिफ अली को जीवनदान देना भारी पड़ गया और इसी वजह से भारत को मैच हारना पड़ा। इस समय आसिफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे।
अर्शदीप ने रवि बिश्नोई की गेंद पर उनका लॉलीपॉप कैच टपकाया और उन्होंने आठ गेंद में 16 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन खर्च कर दिए और आखिरी ओवर में अर्शदीप के पास सिर्फ सात रन थे। ऐसे में भारत की हार तय हो गई थी। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अर्शदीप सिंह का बचाव किया। उन्होंने कहा कि नौजवान अर्शदीप की निंदा करना बंद करें। कोई कैच को जान बूझकर नहीं छोड़ता है। भारत के खिलाड़ियों पर गर्व है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला है। टीम और अर्श को लेकर जो घटिया बातें हो रही हैं, वे शर्मनाक है। अर्श सोना है।
अर्शदीप सिंह को बनाया जा रहा निशाना, खेल मंत्री ने परिवार से की बात, कहा- देश आपके साथ
230