बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार और निर्माता सतीश कौशिक का नौ मार्च को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम सा छा गया था। वहीं 10 दिन के बाद अभिनेता के घर पर उनकी प्रेयर मीट में कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इस दौरान सतीश कौशिक के सबसे करीबी दोस्त एक्टर अनुपम खेर भी वहां पहुंचे थे। प्रेयर मीट के दौरान अनुपम खेर ने मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने सतीश के लिए सम्मान और सुकून से जाने देने के लिए प्रार्थना की है। अनुपम खेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इसमें कहा है कि मैं सतीश की एक तस्वीर ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं, जिसमें वह मुस्कुरा नहीं रहा है। मुझे वह अभी तक नहीं मिली है। आप लोग प्रेस से हैं अगर आपको मिल जाए तो मुझे जरूर भेजना। साथ ही बीते दिनों से सतीश कौशिक की मौत पर चली आ रही अटकलों को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें उस इंसान को गरिमापूर्ण तरीके से जाने देना चाहिए और यह अटकलें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि उसने एक सम्मान से भरा हुए जीवन को जिया है। उन्हें प्यार से जाने दीजिए। इन सभी अफवाहों को खत्म करना जरूरी है। आज इस पूजा के साथ सभी अफवाहों को खत्म करें। धन्यवाद।
सतीश कौशिक की मौत को लेकर उठ रही अफवाहों पर अनुपम खेर सख्त, बोले- बंद कर दें यह सब
91