भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि जब रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें संन्यास लेने के फैसले के बारे में बताया तो वह भावुक हो गए थे। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिये कोहली ने भारत के सफल ऑफ स्पिनर अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही बताया कि इस फैसले से ठीक पहले उनकी इस स्पिनर के साथ क्या बात हुई थी। कोहली ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के योगदान पर भी राय रखी और कहा कि यह ऑफ स्पिनर भारतीय क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाएगा। अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। बारिश से बाधित यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
अश्विन के संन्यास लेने पर भावुक हुए कोहली, पोस्ट कर भारतीय स्पिनर के योगदान को सराहा
3