शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी बीते 10 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह सीरीज लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस सीरीज के जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। इस सीरीज में अभिनेता के डायलॉग्स, लुक्स और स्टाइल सभी कुछ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन इस सीरीज को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली है। हालांकि अब शाहिद कपूर ने एक दूसरी फिल्म के लिए जर्सी के प्रोड्यूसर अमन गिल के साथ हाथ मिला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपूर और अमन गिल एकबार फिर एक अन्य प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। यह फिल्म असल जिंदगी की किसी कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने प्री-प्रोडक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है। फिलहाल तो फिल्म से जुड़ी सिर्फ इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है। अभी इस बारे में न तो शाहिद कपूर ने कुछ कहा और न ही मेकर्स ने। इस फिल्म के अलावा शाहिद कपूर की वेब सीरीज की फर्जी की बात करें तो इसमें शाहिद के अलावा विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। इस सीरीज में शाहिद नकली नोटों के आर्टिस्ट बने हैं और उनका मुकाबला विजय सेतुपति के साथ हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इस सीरीज से द फैमिली मैन का भी कनेक्शन सामने आया है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि द फैमिली मैन का सीजन 3 भी इसी साल रिलीज हो सकता है।
असल जिंदगी पर आधारित फिल्म करने जा रहे हैं शाहिद कपूर, ‘जर्सी’ के प्रोड्यूसर संग मिलाया हाथ
161