अहमदाबाद पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। अहमदाबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 18 बांग्लादेशी लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बिना दस्तावेजों के राज्य के अलग-अलग इलाकों में रहते थे।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और गुजरात एंटी-टेरर स्क्वाड ने एसओजी को बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जो अवैध तरीके से गुजरात के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे। निर्देशों के बाद एसओजी ने पांच टीमों का गठन किया था। इन्हीं टीमों ने कार्रवाई करते हुए 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने अवैध तरीके से रह रहे लोगों को बापू नगर, ओधव, इसानपुर, चाणक्यपुरी से पकड़ा है।
दिहाड़ी मजदूरी करते थे युवक
अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए 18 युवक 20 से 40 साल के बीच के हैं, जो कुछ समय पहले भारत-बांग्लादेश की सीमा से अवैध तरीके से आए थे। अधिकतर युवक दिहाड़ी मजदूर की तरह काम कर रहे थे। कुछ दर्जी, कुछ मिस्त्री तो कुछ कंपनियों में काम कर रहे थे। एसओजी सभी के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में शामिल होने की जांच कर रही है।