#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आईआईटी मुंबई के सेवानिवृत्त प्रोफेसर की पत्नी से डाउनलोड कराई एप, फिर खाते से ऐसे निकाले 9.85 लाख

13

साइबर ठगों ने आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर के खाते से 9.85 लाख रुपये निकाल लिए। ठगों ने उनकी पत्नी को एक एप डाउनलोड कराया जिसमें उनके खाते का सभी विवरण दर्ज करा लिया। इस तरह उनके खाते का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में लेकर यह रकम ठगों ने अपने खाते में ले ली। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी का शिकार पर्ल हाइट्स वसंत विहार निवासी विरेंद्र रमाकांत सुले व उनकी पत्नी मीनाक्षी नदकर हुई हैं। सुले आईआईटी मुंबई से सेवानिवृत्त हैं। दंपती का एक ज्वाइंट अकाउंट आईआईटी पोवाइ की एसबीआई ब्रांच में है। इसके अलावा सुले की पत्नी का एक अकाउंट पुणे एसबीआई शाखा में भी है। इस अकाउंट से उन्होंने एफडी ली हुई थी। लेकिन, एफडी में ब्याज नहीं लगा हुआ था। इस पर मीनाक्षी नदकर ने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर देखकर फोन किया। फोन सुनने वाले ने खुद को एसबीआई से बताया और कस्टमर केयर नाम की एक एप डाउनलोड करने को कहा। मीनाक्षी नदकर ने यह एप डाउनलोड कर ली। इसमें उनसे बैंक खातों के विवरण भरने को कहा। इस पर मीनाक्षी नदकर ने ज्वाइंट खाते और अपने खाते का विवरण व योनो एप का पिन आदि दर्ज कर दिया। गत 20 अगस्त को उनके खाते से 49 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया। इसकी जानकारी उन्होंने एसबीआई को दी। कुछ देर बाद ज्वाइंट अकाउंट से 4.95 लाख रुपये और फिर 4.90 लाख रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया। कुल मिलाकर उनके खाते से 9.85 लाख रुपये कट गए। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक और साइबर वित्तीय हेल्पलाइन से भी की। एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।