अगर आपने आईएएस परीक्षा को क्रैक करने का लक्ष्य बनाया है, तो यह खबर आपके काम की है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को समर्पित मासिक पत्रिका अमर उजाला सफलता ने आईएएस मुख्य परीक्षा महाविशेषांक लॉन्च कर दिया है। इसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व आर्थिक महत्व के समसामयिक विषयों पर 50 से भी ज्यादा विशेषज्ञों के आलेख दिए गए हैं। ये आलेख न केवल सामान्य अध्ययन की आपकी तैयारी को मजबूत करेंगे, बल्कि निबंध के पेपर की तैयारी में भी सहायक होंगे। इन आलेखों को पढ़कर देश-दुनिया में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण बनाने में मदद मिलेगी और आप आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा, सफलता के इस आईएएस मुख्य परीक्षा महाविशेषांक में विगत वर्षों के आईएएस टॉपर्स ने आईएएस परीक्षा में कामयाब होने के तरीके भी बताए हैं। आईएएस-2022 की टॉपर इशिता किशोर का इंटरव्यू पढ़कर आप जान सकेंगे कि उन्होंने किस तरह आईएएस की तैयारी और अपने जॉब के बीच तालमेल बैठाया। महाविशेषांक में माह की करंट अफेअर्स भी बिंदुवार दी गई है, ताकि आप आसानी से उसे कंठस्थ कर सकें। इसी तरह अन्य टॉपर्स के टिप्स से आप भी अपनी तैयारी को स्मार्ट बना सकते हैं। मात्र 150 रुपये का यह महाविशेषांक आप ऊपर दी गई वेबसाइट या फिर क्यूआर कोड स्कैन कर खरीद सकते हैं।
आईएएस मुख्य परीक्षा महाविशेषांक लॉन्च निबंध और साक्षात्कार के लिए उपयोगी
171