आईपीएल 2022 के आखिरी चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं। शुक्रवार तक मौजूदा सीजन के 60 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम बाहर हो चुकी है। जबकि गुजरात टाइंटस प्लेऑफ में पहुंचने वाली इकलौती टीम है। इस बीच आईपीएल 2019 से जुड़े फिक्सिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को पाकिस्तान से जुड़े फिक्सिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्त में लिया है। इन लोगों पर पाकिस्तान से मदद लेकर आईपीएल के मैचों को प्रभावित करने का आरोप है। पाकिस्तान से मिली इनपुट के आधार पर जांच एजेंसी ने दो लोगों को हैदराबाद जबकि एक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर आरोप है कि आईपीएल 2022 में फिक्सिंग के माध्यम से मैच के नतीजों को प्रभावित किया था। सीबीआई ने दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले दिलीप कुमार और हैदराबाद के गुरराम वासु और गुरराम सतीश को अपनी प्राथमिकता में आरोपी के रूप में नामित किया है। अधिकारियों ने कहा कि मैच फिक्सिंग का यह सरगना साल 2013 से एक्टिव है। सीबीआई के मुताबिक सट्टेबाजों ने फिक्सिंग करने के लिए कई फर्जी आईडी और केवाईसी के जरिए बैंक अंकाउट भी खोले और अंदेशा लगाया जा रहा है कि विदेशों में बैठे लोग बैटिंग रैकेट का जरिए हवाला ट्रांसजेक्शन भी कर रहे हैं।
आईपीएल में फिक्सिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, सीबीआई ने पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़
511