#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में तीन भारतीय, वोल्वार्ड्ट का जलवा बरकरार

6
आईसीसी ने शुक्रवार को सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट टीम जारी करने के बाद शनिवार को सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का भी एलान किया। आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में तीन भारतीयों को शामिल किया है। इनमें स्मृति मंधाना, ऋचा घोष के अलावा दीप्ति शर्मा के नाम हैं। टीम में भारत के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाई। टीम की कमान द. अफ्रीका की एल वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है। वोल्वार्ड्ट को आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम का भी कप्तान बनाया था। इसके अलावा टीम में श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी हैं। मंधाना और दीप्ति को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में भी शामिल किया गया था। मंधाना ने पिछले साल 23 मैचों में 42.38 की औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से 763 रन बनाए थे। इनमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ऋचा ने भी भारत को कई मैचों में शानदार फिनिश दी। उन्होंने साल 2024 में 21 मैचों में 33.18 की औसत और 156.65 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन भी रहा अहम
साल 2024 में टी20 में भारत की कामयाबी में दीप्ति के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। उन्होंने पिछले साल 17.80 की गेंदबाजी औसत और 6.01 की शानदार इकोनॉमी रेट से कुल 30 विकेट चटकाए। नेपाल के खिलाफ 13 रन देकर तीन विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप में 20 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। टीम में वोल्वार्ड्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप को भी शामिल किया गया।
साल 2024 की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम: एल वोल्वार्ड्ट (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका), मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका), स्मृति मंधाना (भारत), ऋचा घोष (विकेटकीपर) (भारत), दीप्ति शर्मा (भारत); चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका); हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज); नेट सीवर-ब्रंट (इंग्लैंड); मेली कर (ऑस्ट्रेलिया), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड) और सादिया इकबाल (पाकिस्तान)।