भारत और इंग्लैंड के बेच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम रहा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के दो महत्त्वपूर्ण बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। पुजारा ने अपनी पारी में मात्र 4 रन ही जोड़ सके। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पहली ही गेंद पर एंडरसन का शिकार हो गए। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एंडरसन की गेंदबाजी की तारीफ की है। भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर निराश किया। उनके इस प्रदर्शन पर भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसपर चिंता जतायी है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जेम्स एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को बहुत अच्छी गेंद पर वापस भेजा। अच्छी गेंदों पर आउट होने में कोई शर्म नहीं है, लेकिन यहां समस्या यह है कि पुजारा को ज्यादा गेंदें मिल रही हैं। यह कुछ ऐसा है जो उनके दिमाग में चल रहा होगा। जैसे उनके मन में सवाल होगा- ‘मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है ?’ ‘क्या मैं अच्छी गेंदों को होने दे रहा हूं या कुछ ऐसा है कि मैं सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण हूं ?’ यही वे सवाल हैं जिसका पुजारा को जवाब देना होगा।’ पुजारा के अलावा आकाश ने कोहली की बल्लेबाजी की समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘2018 में कोहली, एंडरसन की गेंद पर एक बार भी आउट नहीं हुए थे। वे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छोड़ रहे थे लेकिन इस बार उसने स्टंप के पीछे पहली गेंद फेंकी और एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट निकाल लिए। पुजारा और कोहली की विकेट ने खेल को पूरी तरह से बदल दिया। विकेट लेने वाली दोनों गेंद वास्तव में अच्छी थी। लेकिन जिस गेंद ने कोहली को आउट किया वह रेग्युलेशन टेस्ट मैच वाली गेंद थी।’ भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ पुजारा और कोहली लंबे समय से टेस्ट मैचों में बड़े स्कोर की तालाश में हैं। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2019 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था, वहीं कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गाइडेंस पर बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। फैन्स को इन दोनों बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद है।
आकाश चोपड़ा ने बताया, जेम्स एंडरसन के खिलाफ कहां हुई पुजारा और विराट कोहली से चूक
594