#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आखिरकार बातचीत के रास्ते पर लौटा इस्राइल, बंधकों को छुड़ाने के लिए कतर भेजेगा प्रतिनिधि दल

24

इस्राइल ने हमास और हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी है, लेकिन इसके बावजूद इस्राइल अभी तक अपने बंधकों को नहीं छुड़ा पाया है। यही वजह है कि अब इस्राइल की सरकार बातचीत के जरिए अपने बंधकों को छुड़ाने की कोशिशों में जुट गई है। इस्राइल का एक प्रतिनिधिमंडल आज कतर दौरे पर जाएगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल को कतर जाने की मंजूरी दे दी है। ये प्रतिनिधिमंडल बंधकों को छुड़ाने के लिए बातचीत करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल और हमास के बीच बीते कुछ दिनों से बंधकों को छुड़ाने के लिए बातचीत की सहमति बन रही थी। कतर जा रहे प्रतिनिधिमंडल में इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद, शिन बेत और इस्राइली सेना आईडीएफ के अधिकारी शामिल होंगे। हमास की तरफ से भी एक प्रतिनिधिमंडल के कतर की राजधानी दोहा पहुंचने की उम्मीद है। बंधकों को छुड़ाने के लिए आंदोलन कर रहे द होस्टेज एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम ने नेतन्याहू के फैसले का स्वागत किया। फोरम ने कहा कि हमें इस अवसर की खिड़की से नहीं चूकना चाहिए।
करीब 100 बंधक अभी भी हमास की कैद में
करीब 100 बंधक हमास की कैद में हैं। बीते नवंबर में कतर ने भी खुद को बातचीत से अलग कर लिया था। कतर ने आरोप लगाया था कि इस्राइल और हमास बातचीत के इच्छुक नहीं हैं। हालांकि पर्दे के पीछे से कोशिशें जारी रहीं और अब अचानक से प्रतिनिधिमंडल के कतर जाने से उम्मीदें बंधी हैं। हमास के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार दोनों पक्षों के बीच सहमति बन जाएगी। हमास द्वारा बंधकों को छोड़ने की शर्त है कि लड़ाई पर रोक लगे। हालांकि इस्राइल इसके लिए तैयार नहीं है। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को धमकी है कि वह जल्द बंधकों को रिहा कर दें, वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे।