लखनऊ: अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। चर्चा है कि अखिलेश यादव ने इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए हामी भर दी है। बताया जा रहा है कि पार्टी संगठन की तरफ से सपा का गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी के करहल विधानसभा से उन्हें सुझाव दिया गया था।
मैनपुरी से जीतना अखिलेश यादव की गलतफहमी – राकेश
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अगर अखिलेश जी को ही लगता है कि मैनपुरी की सीट उनके लिए सेफ है, तो उनकी यह गलतफहमी हम दूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनके पिता मुलायम सिंह यादव, मायावती के व्यक्तिगत अपील करने के बाद मुश्किल से चुनाव जीते थे। जबकि बीजेपी के 50 से अधिक सांसद लाखों मतों के अंतर से 2019 में निर्वाचित हुए थे। बीजेपी उनकी साइकिल को मैनपुरी में ही पंचर कर देगी। ताकि वो एक्सप्रेसवे चढ़कर लखनऊ न पहुंच पाए।
यूपी चुनाव की पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।
10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा।
एक नजर 17वीं विधानसभा पर
17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है। 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ( की बीएसपी 19 सीटों पर सिमट गई।इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।