#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- लगता है ओम राउत को रामायण का ज्ञान नहीं

90
ओम राउत के निर्देशन में बनी और प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। विवादों के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। 16 जून को रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि कुछ दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई है। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर वह अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच मुकेश खन्ना ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हनुमान के डायलॉग को सुनकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई टपोरी बोल रहा है। रामायण के किरदार ऐसे बात करते हैं क्या? मुकेश खन्ना ने कहा कि ऐसा लगता है कि ओम राउत को रामायण का ज्ञान नहीं है। आदिपुरुष से भयानक तमाशा नहीं हो सकता। लेखक मनोज मुंतशिर ने तो इस रामायण को कलयुगी बना दिया है। फिल्म में बेसिर-पैर के डायलॉग, सुला देने वाला स्क्रीनप्ले। कई लोगों को बुरा लगेगा लेकिन जब कुछ हमारे धर्म के बारे में होता है तो मैं हमेशा खड़ा हो जाता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के निर्माण में इतने घटिया स्तर के संवाद लिखे गए हैं। इसी के साथ हनुमान जी के किरदार को बेतुके स्वरूप में दिखाया गया। इन सबके लिए इतिहास मेकर्स को कभी माफ नहीं करेगा। रावण को डरावना दिखाना है तो दिखाइए लेकिन रावण ऐसा लगता है जैसे चंद्रकांता का विष पुरुष बनकर आ गया है। प्रभास करें तो अच्छे एक्टर हैं। बाहुबली कर चुके हैं। यह फिल्म अलग थी। श्रीराम को पाने के लिए राम के व्यवहार को अपने अंदर लाना पड़ता है तब कोई उस किरदार से जुड़ पाता है। केवल बॉडी बनाना काफी नहीं है। अगर आपको प्रेरणा चाहिए तो रामायण में अरुण गोविल को देख लेते।Mukesh khanna angry on adipurush makers says its horrible films dialogues styles its like kalyugi ramayana
बता दें कि ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही विवादों के घेरे में आ खड़ी हुई है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर विजुअल्स तक की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है। यही नहीं, फिल्म में पात्रों के पहनावे और स्टाइल को लेकर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक के बाद एक यह फिल्म नए विवादों में फंसती नजर आ रही है। आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में प्रभास ने राघव का रोल निभाया है, जबकि कृति सेनन जानकी के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का रोल प्ले निभाया है। हनुमान का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *