लोगों को अपने जोक्स पर हंसाने गुदगुदाने वाले कॉमेडियंस भी कभी-कभी रुलाने वाले काम कर देते हैं। इसका हालिया उदाहरण कॉमेडी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण ने पेश किया है, जिनके ऊपर रेप का चार्ज लगा है। जी हां, हाल ही में ख्याली सहारण के ऊपर 25 साल की महिला से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस बात की जानकारी खुद पुलिस द्वारा दी गई है। कॉमेडियन ख्याली सहारण को बीते दिन जयपुर में एक होटल के कमरे में 25 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। महिला द्वारा मानसरोवर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब कॉमेडियन ने मानसरोवर इलाके में एक होटल के कमरे में कथित तौर पर नशे की हालत में नौकरी दिलाने में मदद करने के बहाने महिला के साथ बलात्कार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया, उस 25 वर्षीय महिला की शिकायत पर कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर की रहने वाली महिला एक फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी। करीब एक महीने पहले वह काम के लिए मदद मांगने कॉमेडियन के संपर्क में आई थी। उसके एक और महिला भी थी। पुलिस के मुताबिक, ख्याली ने जयपुर के एक होटल में दो कमरे बुक किए थे। उनमें से एक कमरा उन्होंने अपने लिए लिया था और दूसरा दोनों महिलाओं के लिए। इसके बाद कॉमेडियन ने कथित तौर पर बीयर पी और महिलाओं पर भी जबरन बीयर पीने का दवाब बनाया। इतना सब होने के बाद एक महिला कमरे से चली गई और दूसरी महिला का ख्याली ने बलात्कार किया। आपको बता दें, ख्याली सहारण ‘द ग्रेट इंडियन चैलेंज 2’ से चर्चाओं में आए थे। कॉमेडियन ने अपने टैलेंट से शो में सबका खूब मनोरंजन किया था।
आप कार्यकर्ता-कॉमेडियन ख्याली सहारण पर बलात्कार का आरोप, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
104