प्रवर्तन निदेशालय ने आरई केबल्स बैंक फ्रॉड केस में खगेश कचवाल और वाराणसी दिलीफ को बीते 25 जून को गिरफ्तार किया है। स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने उनकी आठ दिनों की ईडी कस्टडी को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जारी की गई है। वहीं एस. मार्टिन और अन्य के पीएमएलए मामले में ईडी ने 173 करोड़ रुपये (Provisional) की चल और अचल संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियों में आरोपियों और उनकी दूसरी कंपनियों के नाम पर तमिलनाडु में स्थित बैंक खाते, जमीन और दूसरी संपत्तियां शामिल हैं।
आरई केबल मामले में गिरफ्तार दो आरोपित आठ दिनों की ईडी हिरासत में, स्पेशल कोर्ट ने दिया फैसला
151