#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आरबीआई के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने दिया झटका, ब्याज दरों में किया 0.50 फीसदी का इजाफा

199

महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को बुधवार को एक बड़ा झटका भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में इजाफा करके दिया, तो उसके अगले ही दिन आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों का बोझ बढ़ा दिया है। बैंक ने लैंडिंग रेट यानी उधारी पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद अब यहां से होम, ऑटो और पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे।

ब्याज दर बढ़कर 8.60 फीसदी होगी

रिपोर्ट के मुताबिक, नई दरें नौ जून से प्रभावी होंगी। इस बदलाव के साथ आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मुहैया कराए जाने वाले कर्ज पर ब्याज दर बढ़कर 8.60 फीसदी हो जाएगी, जो बढ़ोतरी से पहले 8.10 फीसदी थी। इसके साथ ही इस वृद्धि के चलते होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी। ऐसी संभावना है कि आईसीआईसीआई बैंक के बाद दूसरे बैंक भी दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

35 दिन में इतना बढ़ा रेपो रेट
गौरतलब है कि आरबीआई ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा (एमपीसी) की बैठक के बाद प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों (रेपो रेट) में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.9 फीसदी कर दिया है। इससे पहले बीते चार मई को ही केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। यानी सिर्फ 35 दिनों के अंतराल में दर 0.90 फीसदी की वृद्धि की गई।

1 Comment

  1. Viagra * Cialis * Levitra

    All the products you are looking an eye to are currently convenient in support of 1+1.

    4 more tablets of one of the following services: Viagra * Cialis * Levitra

    https://hp9.kr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *