बदायूं कांड के आरोपी जावेद के सरेंडर करने के बाद तीन युवक उस पर घोषित 25 हजार रुपये का इनाम मांगने बरेली के एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी बरेली सुशील घुले को बताया कि जावेद को उन्होंने ही पकड़ा है। वह सेटेलाइट बस अड्डे पर खड़ा था। संदेह होने पर उसे पास बुलाया तो वह भागने लगा था। उन्होंने पुलिस की मदद की है। लिहाजा इनाम की धनराशि उन्हें दी जाए। इनमें ऑटो चालक अभिषेक भी शामिल था। दूसरे ने अपना नाम घोलू बताया था। एक और युवक इन दोनों के साथ था। एसएसपी के कहने पर पर तीनों एसपी क्राइम बरेली के सामने पेश हुए। इधर, यह भी बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक जावेद के मददगार थे। उन्होंने ही जावेद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था और उसे बचाने के लिए यह सारी प्लानिंग की थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
जावेद को पकड़ने वाले युवक संदेह के घेरे में