राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद च्रदं पवार) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र का भविष्य तय करेंगे। इसके अलावा उन्होंने नाना पटोले और सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोपों के बाद पार्टी की ओर से मंगलवार को नाना पटोले और सुप्रिया सुले पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। दरअसल, भाजपा ने आरोप लगाया था कि राज्य विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए ‘बिटकॉइन’ को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने दावा किया था कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पर गंभीर सवाल खड़ा होता है। हालांकि, सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने आरोपों का खंडन किया है।
‘आरोप लगाने वाला जेल में, यह दिखाता है भाजपा कितनी गिर गई’, सुप्रिया मामले में शरद पवार का बयान
3