हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख के बेटे आर्यन खान जल्द ही निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी आगामी वेब सीरीज का नाम स्टारडम है। हाल ही में बतौर निर्देशक वे खुलकर बात करते नजर आए। एक बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि एक फैशन क्रिएटिव और उद्यमी होने की तुलना में निर्देशक बनना कितना अलग है। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रचनात्मक रूप से दोनों काफी अलग हैं। उन्होंने बताया कि ब्रांड के क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में वे विज्ञापन शूट करते हैं। साथ ही, फोटोशूट को भी देखते हैं, लेकिन जब लॉजिस्टिक्स की बात आती है वे इस मामले में उतना सक्रिय नहीं रहते। आर्यन ने आगे कहा कि एक निर्देशक के रूप में उन्हें हर विवरण, हर शॉट और हर एंगल पर ध्यान देना होता है।”
वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं ये सितारे
आर्यन एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च कर चुके हैं, जिसका प्रचार उनके पिता शाहरुख खान करते हैं। उनकी आगामी वेब सीरीज की बात करें तो स्टारडम के बारे में ज्यादातर जानकारियों को लोगों से गुप्त रखने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सीरीज में मोना सिंह अहम भूमिका में होंगी। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस वेब सीरीज में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और बॉबी देओल की कैमियो भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि, स्टारकास्ट को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।