भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी। टीम इंडिया किस टीम के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी, उस पर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि अब यह क्लीयर हो गया है कि मेहमान टीम किस टीम के साथ वॉर्म-अप मैच खेलेगी। बीसीसीआई की अपील के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज से पहले एक वॉर्म-अप मैच ऑर्गेनाइज कर रहा है, जो तीन दिवसीय होगा और 20 से 22 जुलाई के बीच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से खेली जानी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया को ब्रेक दिया गया है, इस ब्रेक से वापस लौटने के बाद यह मैच खेला जाना है। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी। कप्तान विराट कोहली ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के बाद वॉर्म-अप मैच को लेकर अपनी राय रखी थी। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले सेलेक्ट काउंटी XI के खिलाफ एक तीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इस मैच को फर्स्ट क्लास मैच का दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए ईसीबी सभी काउंटी टीमों के खिलाड़ियों का चयन कर रहा है, जोकि सेलेक्ट काउंटी XI का हिस्सा होंगे।’ ईसीबी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘ हम बीसीसीआई की अपील के बारे में जानते हैं कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय पुरुष टेस्ट टीम एक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। हम यह कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर इस पर काम कर रहे है और जल्द ही इस बारे में कंफर्म किया जाएगा।’ टीम इंडिया खुद दो इंट्रा स्क्वायड मैच की जगह प्रैक्टिस मैच खेलना चाहती है। इसको लेकर ही बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने अपनी बात रखी थी। विराट कोहली ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद प्रैक्टिस मैच को लेकर कहा था, ‘हम खुद ऐसा चाहते हैं, लेकिन यह हम पर निर्भर नहीं करता है। हम फर्स्ट क्लास मैच चाहते हैं, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हो रहा मुझे नहीं पता। लेकिन हां हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय होगा।’
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के साथ वॉर्म-अप मैच मैच खेलेगी टीम इंडिया, ईसीबी ने किया कंफर्म
669