मुंबई के परेल इलाके में दो लोगों ने एक फ्लैट में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि 59 वर्षीय महिला फ्लैट में अकेली थी। शुक्रवार की शाम दो लोग इंटरनेट टेक्नीशियन बताकर वाई-फाई कनेक्शन ठीक करने के बहाने उसके फ्लैट में घुसे। इसके बाद अपराधियों ने महिला पर चाकू से हमला कर सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। हमले में महिला घायल हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अपराधी ने महिला के मुंह में रुई भर दी, ताकि वह चिल्ला न सके। इसके बाद उसकी सोने की चेन छीन ली। उन्होंने अलमारी की चाबी मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके बाद एक अपराधी ने रसोई में रखे चाकू से महिला के सीने पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि घायल महिला ने इसके बाद अपने पड़ोसियों को घटना के बारे में जानकारी दी और अपने पति को फोन किया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था और अपराधियों की तलाश की जा रही है।
इंटरनेट टेक्नीशियन बताकर फ्लैट में घुसे अपराधी, सोने की चेन लूटने के बाद महिला पर चाकू से किया हमला
125